Monday, November 25, 2013

CRICKET....


                                                      
Subah sabare jagte hi mummy se munna bola
Aaj nahi jaunga school, marunga mai gola
T V par aaj aa raha hai, match bada albela
Karne hain Virat ko usme hundred apne solah
Aaj nahi jaunga school, marunga mai gola
Aayatakaar hai balla isme,gol-gol hai boll
Nabbe ansh ka kon banakar Rohit kare kamaal
Blackboard scoreboard me na hai jyada antar
Jodh ghatana isme hain aur isme saare number
Bat boll mangwa do mummy nahi chahiye jhola
Aaj nahi jaunga school, marunga mai gola
Na ban-na hai police inspector na ban-na hai teacher
Chauke chhakke jama- jamakar  ban-na hai tendulkar
Cricket hi ab karm bana hai, cricket hi uddeshya
Cricket me hi rama huaa hai duniya ka har desh
Shiksha se bhi bhaari cricket ,jab isko hai tola
Aaj nahi jaunga school, marunga mai gola

Thursday, October 31, 2013

DIWALI

दिवाली के जितने भी celebration होते हैं... उनसे जुड़े हमारे ससुराल के relation होते हैं... जैसे बीवी होती है छोटी दिवाली ... साली  होती है बड़ी दिवाली.... साले होते हैं भैया दूज ...सास होती है .. छ्टपूजा की बेला...ससुर होता है परेवा की तरह अकेला .... और आदमी इस त्योहार रूपी ससुराल में  dhan ko tarasta huaa 'dhanteras' की तरह खर्च होता रहता है..

Saturday, June 1, 2013

लव इज ब्लाइंड

यू तो प्रेमी पछत्तर हमारे...ले जा तू कर ससात्तर इशारे ...दिल मेरा मुफ्त का..लेकिन सावधान इस मुफ्त के पीछे कंडीशन अप्लाई है  शादीशुदा होना बहुत जरुरी है क्योंकि एक्सपीरियंस भी कोई चीज होती है भाई. इसीलिए तो कहते हैं....“जब दिल आया गधी पे तो परी क्या चीज है ” .किसी ने सच ही कहा है लव इज ब्लाइंड. जिस हिरोइन के लिए हिरोइन मूवी बर्दास्त की, दो सौ का पॉपकोन, पांच सौ का पेट्रोल फूंका और वो जलाकर कम खलाकर  ज्यादा चली गई. वैसे पता तो हम सबको था पर इस बात को डाइजेस्ट नही कर पा रहे थे. पर अब तो हाजमा ही खराब हो गया क्योंकि कुछ टाइम पहले स्कर्ट सनसनी सानिया मिर्जा ने भी ऐसा ही किया था. सानिया ने नेट प्रैक्टिस इंडिया में की और फ़ाइनल परफार्मेंस पाकिस्तान में जाकर दी. हम तो उसकी फोटो बाथरूम में चिपकाते रहे गये और कोई मैरिज फोटो फ्रेम करवा कर बेडरूम में रखे है. ह्यूमन बींग नेचर ही कुछ ऐसा है, खुद को चीज न मिले तो बुरा लगता है पर चीज किसी गलत आदमी को मिल जाए तो ज्यादा बुरा लगता है. एक तो यंग ब्लड में आपस में कट थ्रोट कम्पटीशन है उपर से अंकल लोग भी इस रेस में आ गए. अब तो किसी को बुड्डा या बच्चा समझना बेवकूफी होगी पता नहीं कब कौन बाबा बेबो टाईप लड़की को बेबी–बेबी बोलकर कब बीबी बना लेता है कुछ कहा नही जा सकता. लेकिन इससे एक बात सिद्ध होती है की किस्मत कभी भी खुल सकती है और किस्मत खुलती है तो आदमी करोड़पति बनता है या पति... इसलिए जागो यूथ जागो... अब आप जाग रहे हैं और मै भाग रहा हूँ क्योंकि मेरा काम है पंगा लेना और वो मै लेता रहूँगा और यही कहूँगा... अब पछताए होत है का जब चिड़िया उड़ गई फुर्र ..

Thursday, April 18, 2013

कबीरा तेरे संसार में भांति भांति के चोर

भईया ये दीवार टूटती क्यूँ नहीं....अरे ये टूटेगी कैसे ये सिर्फ वाल नहीं केजरीवाल है ,जो टूटेगा नहीं बल्कि सबको धो धोकर तोडेगा ,ये वाल अब संसद में बैठे हुए लोगों के लिए चीन की दीवार साबित हो रही है,और आजकल चीन भी परेशान कर रहा है और ये चीन की दीवार भी,लगता है इसलिए चीनी के भाव  बढ़ गए हैं, भाव तो विपक्ष के भी बढ़ गए थे जब सरकार को बेभाव के पड़ रहे थे,पर अब उनका खूद का भूगोल बिगाड़ा हुआ किसी का गणित काम नहीं आ रहा है इतिहास खूद खुलकर सामने आ रहा है जिससे सबकी केमस्ट्री बिगड रही है अब किसका अर्थशात्र ठीक रहता है या समाजशात्र ,ये तो हमको नही पता पर हमको हमारा नैतिकशात्र यही बताता है की किसी फटी पैंट देखकर हसना नही चाहिए क्योंकि कल आपकी भी फट सकती है पैंट,और चड्डी कितनी भी ब्रांडेड हो वो पैंट फटने के बाद इज्जत नहीं बचा सकती,जब से विपक्ष का जमीन गटक ने का खुलासा हुआ है तब से अन्य दल भी अपने पिछवाड़े हाथ लगाये घूम रहे हैं,क्योंकि घोटालों से किसकी यारी है आज तेरी तो कल मेरी बारी है....वैसे विपक्ष का जमीन गटकने का मामले को इतना तूल देने की जरुरत नही है,क्योंकि मेरे ख्याल से  गटकरी जी ने जमीन इसलिए गटकी होगी क्योंकि बाबा रामदेव पिछले कई सालों से चिल्ला रहे हैं की बहार का काल धन इंडिया लाओ ,..अरे भाई जब कालाधन इंडिया आएगा तो उसे रखने के लिए इंडिया में भी तो एक बैंक होना चाहिए और बैंक के लिए जमीन चाहिए,तो इसमें क्या बुराई ,अब उस बैंक बनाये या कब्रिस्तान ,जो जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी...,मेरा काम है पंगा लेना लेता रहूँगा  और ये पंगेबाज यही कहेगा . कबीरा तेरे संसार में भांति भांति के चोर..कुछ तो खाके चुपचाप हैं कुछ मचाते हैं शोर...