Tuesday, June 9, 2015

मेरी फेसबुक वाल कुछ कहती है

किसी ने पूछ लिया भाई PM और मुझे में क्या अंतर है ?
मैंने कहा सिर्फ दिन रात का अंतर है  वो PM हैं मैं AM (Anirudh Madesia) हूँ :)
 और उनको 29 रु में थाली जाती है और  हमको 29 रु में सिर्फ गाली मिलती है 

भाई 'साध्वी' ने तीनो खान सलमान,शाहरुख़,आमिर की मूवी देखने को मना किया।ये कहीं सैफ अली खान और फरदीन खान को प्रमोट करने की साज़िश तो नहीं है

मेरा फेसबुकिया बजट--   महंगी चीज़े-- टैगिंग,कैंडी क्रास,गन्दी फोटो,फेक आईडी,बेबजह  हाय ,हेलो,
सस्ती चीज़े-- लाइक्स,कमेंट,अच्छे स्टेटस,बर्थडे विश 

बच्चे देने वाले जीवधारी- गाय,बकरा,मनुष्य,शेर 
अंडा देने वाले जीवधारी-  चिड़िया,सांप,कांग्रेस,बसपा 

फेसबुक पे कुछ लोग हैं जो ऑनलाइन होते ही चैट पे hi,hello,howz ऐसे लिखते हैं जैसे चेक कर रहे हो की बन्दा जिन्दा है या निकल लिया

कभी टीवी सीरियल्स की वैम्प और खतरनाक खलनायिकायों को देखो और अपनी बीवी को देखो तो लगता है "यार ये उतनी भी बुरी नहीं है"

2साल के तमाम बच्चों में अगर ये पता करना है की लड़का कौन है और लड़की कौन है (अगर एक से कपडे पहने हों तो)
-जो आपके छूने से सड़क पे लोट जाये रोने लगे (लड़का)
-जो क्यूट सी मुस्कान दे और गोद में आ जाये (लड़की)
-जो अपने बराबर के बच्चे को गोद लेने की कोशिश करे (लड़की)
-जो दूसरे बच्चे को देखकर मम्मी के पीछे छुपे (लड़का)
-जो ऊंट-पटांग के खेल खेले और मम्मी से पीटा जाये (लड़का)
-जो चुपचाप खेल देखे और मम्मी से शिकायत करे (लड़की)

"4 बच्चे पैदा करो,१० बच्चे पैदा करो"ये बात वही लोग कह रहे हैं जिन्होंने शादी तक नही की."2 चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू"

प्राय: जूते,दो जगह शादी या मंदिर में ही चोरी होते हैं,जिसमे एक में किसी साली का हाँथ होता है तो दूसरे में किसी साले का पैर होता है

अन्ना ने आग लगाईं हवन के लिए और उसमे ही कई दूल्हे राजनीत के साथ फेरे लेके निकल लिए …बोलो-बोलो अब अन्ना क्या करेंगे..

मुख्यमंत्री जीतन मांझी का बात व्यवहार देखते हुए लगता की बिहार में लालू के अलावा भी और लोग हैं जो अकड़ बकड़ हैं

शादी के एक महीने बाद बन्दा अपनी बीवी को गौर से देखकर यही सोच रहा होता है "यार उसदिन मेकअप वाले ने बड़ी मेहनत की होगी"

कड़ी निंदा ३महिने बाद की जाती है,घोर निंदा ६महिने बाद की जाती है और सख्त निंदा ९महिने बाद होती है और तीनो निंदा में समानता एक ही है की ये अपने नेताओं द्वारा पाकिस्तान के लिए की जाती है 

जिसने स्कूल में 'बुक' का 'फेस' ढंग से नहीं देखा वो 'फेसबुक' पे बड़ा ज्ञान झड़ता है

किसी भी कवि को आप फेसबुक पे  ढूंढ़ना चाहते हो तो किसी कवित्री की फोटो या स्टेटस के कमेंट या लाइक्स में देखिये सब के सब वहीँ चिपके मिलेंगे

फेसबुक में ज्यादातर लोग दूसरों के बकवास स्टेटस और फोटो पर लाइक और कमेंट ये सोचकर करते हैं की शायद ये बंदा कभी न कभी मुझे कोई काम देगा :D जबकि वो आल रेडी उसे लाइक और कमेंट का काम दे चूका है

बंदा अक्सर सामने वाले की उस बात-व्यवहार से ज्यादा चिढ़ता है जो वो खुद दुसरो के साथ करता है।  ना मानो तो करके देखो। 100% मज़ा और झगड़ा दोनों साथ आएगा 

अगर गौहर खान को धर्म के नाम पर एक थप्पड़ पड़ सकता है तो इमरान हाश्मी को कितने पड़ेंगे? .... गिनती चालू है :)

No comments:

Post a Comment