यू तो प्रेमी पछत्तर हमारे...ले जा तू कर ससात्तर
इशारे ...दिल मेरा मुफ्त का..लेकिन सावधान इस मुफ्त के पीछे कंडीशन अप्लाई है शादीशुदा होना बहुत जरुरी है क्योंकि
एक्सपीरियंस भी कोई चीज होती है भाई. इसीलिए तो कहते हैं....“जब दिल आया गधी पे
तो परी क्या चीज है ” .किसी ने सच ही कहा है लव इज ब्लाइंड. जिस हिरोइन के लिए
हिरोइन मूवी बर्दास्त की, दो सौ का पॉपकोन, पांच सौ का पेट्रोल फूंका और वो जलाकर
कम खलाकर ज्यादा चली गई. वैसे पता तो हम
सबको था पर इस बात को डाइजेस्ट नही कर पा रहे थे. पर अब तो हाजमा ही खराब हो गया क्योंकि
कुछ टाइम पहले स्कर्ट सनसनी सानिया मिर्जा ने भी ऐसा ही किया था. सानिया ने नेट
प्रैक्टिस इंडिया में की और फ़ाइनल परफार्मेंस पाकिस्तान में जाकर दी. हम तो उसकी
फोटो बाथरूम में चिपकाते रहे गये और कोई मैरिज फोटो फ्रेम करवा कर बेडरूम में रखे
है. ह्यूमन बींग नेचर ही कुछ ऐसा है, खुद को चीज न मिले तो बुरा लगता है पर चीज
किसी गलत आदमी को मिल जाए तो ज्यादा बुरा लगता है. एक तो यंग ब्लड में आपस में कट
थ्रोट कम्पटीशन है उपर से अंकल लोग भी इस रेस में आ गए. अब तो किसी को बुड्डा या
बच्चा समझना बेवकूफी होगी पता नहीं कब कौन बाबा बेबो टाईप लड़की को बेबी–बेबी बोलकर
कब बीबी बना लेता है कुछ कहा नही जा सकता. लेकिन इससे एक बात सिद्ध होती है की
किस्मत कभी भी खुल सकती है और किस्मत खुलती है तो आदमी करोड़पति बनता है या पति...
इसलिए जागो यूथ जागो... अब आप जाग रहे हैं और मै भाग रहा हूँ क्योंकि मेरा काम है
पंगा लेना और वो मै लेता रहूँगा और यही कहूँगा... अब पछताए होत है का जब चिड़िया
उड़ गई फुर्र ..