बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
मरकरी नही तो एक बल्व ही जलाओ ज़रा
दस दिन से गई है तो अब तक आई नहीं
कल परसो ही सही ,पर उसे बुलाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
ना नहाने की अब तो आदत पड़ गई है
अरे एक गिलास पानी ही पिलाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
ऐ सी कूलर की तो बात बहुत दूर की है
यार कोई टेबुल फैन ही चलाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
ट्रांसफार्मर फूके हुए एक ज़माना हो गया
हईटेंसन से ही कटिया लगाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
फैक्ट्री ,मील बंद हैं तो बंद सही
स्कूल और अस्पताल ही तरस खाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
इतने पर भी मीटर की घडी रूकती नहीं
अमा थोड़ा बिल ही काम कराओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
सत्ताखोरों के कानो पे जूँ तक नहीं रेंगती
या खुदा उन पर ही बिजली गिराओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
मरकरी नही तो एक बल्व ही जलाओ ज़रा
दस दिन से गई है तो अब तक आई नहीं
कल परसो ही सही ,पर उसे बुलाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
ना नहाने की अब तो आदत पड़ गई है
अरे एक गिलास पानी ही पिलाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
ऐ सी कूलर की तो बात बहुत दूर की है
यार कोई टेबुल फैन ही चलाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
ट्रांसफार्मर फूके हुए एक ज़माना हो गया
हईटेंसन से ही कटिया लगाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
फैक्ट्री ,मील बंद हैं तो बंद सही
स्कूल और अस्पताल ही तरस खाओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
इतने पर भी मीटर की घडी रूकती नहीं
अमा थोड़ा बिल ही काम कराओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा
सत्ताखोरों के कानो पे जूँ तक नहीं रेंगती
या खुदा उन पर ही बिजली गिराओ ज़रा
बिजली की एक झलक दिखलाओ ज़रा