हॉस्पिटल में लम्बी लाइन ,रेलवे में लम्बी लाइन ,रासन कि लम्बी लाइन ,पानी की लम्बी लाइन , गैस के लिए लमी लाइन ,कॉलेज में लम्बी लाइन ,नौकरी की लम्बी लाइन , .... इन सारी लाइनो से बचना चाहते हैं तो लगाईये एक छोटी लाइन वोट के लिए .... जरुर
मेरे कुछ मित्र हैं जो जॉब ,ऑफिस वाले हैं, उनसे जब भी बात करो उनका एक ही रिप्लाई आता है … "यार फटी पड़ी है "… मुझे आज तक समझ आया की वो ऑफिस ऐसा कौन सा काम करते हैं
आज 70 प्रतिशत वोटिंग हो चाहे न हो
पर 100 प्रतिशत लौन्डे ये जरूर सोच रहे होंगे कि
"अबे लेओ … दिग्विजय सिंह तक के पास गर्लफ्रेंड है बे। ।हद है"
अबे हमारे देश में नेता हैं या जादूगर… किसी का अचानक से बेटा निकल आता है तो किसी की बीवी... और अब तो गर्लफ्रेंड भी, अब देखना किसी न किसी का बाप भी निकलेगा… पर पाप किसी का भी नहीं निकलेगा .. जय हो
राहुल राय ,राहुल महाजन ,राहुल भट्ट, राहुल खन्ना और अब राहुल गांधी … इससे सिद्ध होता है … की नाम का असर तो पड़ता है बॉस
अबे कुछ सपोर्टर तो अभी भी पगलाए हैं ,जिंदाबाद ,मुर्दाबाद कर रहे हैं ,जिसको जीतना था हारना था ,वो सब हो हुआ गवा … क्रांति हो गई ,देश आज़ाद हो गवा ,अब जाओ थोड़ा अपने घर पे भी ध्यान दे देयो
वो मूक PM,बड़बोला दिग्गी ,पप्पू राहुल,रिमोट वाली मैडम .... साला सारा मसाला चला गया कॉमेडी का …इस "अच्छे दिन " के चक्कर में ,अब क्या.. हवन करेंगे
अबे 'झाड़ू ' तोड़ दी ,सायकिल पंचर कर दी ,लालटेन बुझ दी,और हद तो ये है 'हाथी' ने डर से 'अंडा' भी दे दिया और 'हाथ' को सिर्फ धोने के लिए छोड़ा है, … क्या तोडा है
हम यू पी वालों ने ये साबित कर दिया की अगर हम अपनी पे आ जाएँ तो अकेले ही किसी भी पार्टी की बाल्टी ,लुटिया,डब्बा सब डूबा सकते हैं ,काम दोगे ,इज्जत दोगे तो PM भी बना देंगे नहीं तो दाऊद ,छोटा राजन,राजा भैया जैसों को बनाने में हमे टाइम नहीं लगता … जय हो
एक CM ने चुनाव से पहले इस्तीफा दिया और दूसरे CM ने चुनाव के बाद इस्तीफा दिया और दोनों की इसमें उनकी मर्जी ,पर अब जो CM इस्तीफा देगा उसको मिलेगी PM की कुर्सी
पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री में अंतर बताओ ?
पूर्व प्रधानमंत्री सरदार थे ,वर्तमान प्रधानमंत्री असरदार हैं
पूर्व प्रधानमंत्री बोलते नहीं थे ,वर्तमान प्रधानमंत्री चुप नहीं रहते
पूर्व प्रधानमंत्री रोबोट थे ,वर्तमान प्रधानमंत्री भी रोबोट हैं पर सुपर रोबोट चिट्टी