महाशिवरात्रि के मौके पे और टीम इंडिया के जीत पे भगवान शिव के लिए काफी साल पहले पैरोडी भजन लिखा है , (गाना-मैं निकल गड्डी लेके )शेयर आज कर रहा हूँ। इसमें कितने क्रिकेटरों के नाम आये हैं आप बताएं?
त्री नयन,वाले ,वो हैं अभिजीत काले
वो विजय भी और अजय भी , है अजित और अभय भी ,
चंद्रकांत पाले , वो हैं अभिजीत काले
त्री नयन,वाले , वो हैं अभिजीत काले
हर भजन में वो मतवाला है , श्रीसंत और मुरली बाला है
हैं उसके रूप अतुल वो , श्रीकांत और मदन लाला है
है अखिल भी और निखिल भी, श्रीनाथ और कपिल भी
शरन में दीप तू जला ले , देवाशीष तू भी पाले
त्री नयन,वाले , वो हैं अभिजीत काले
No comments:
Post a Comment