"मेरी इच्छाएं ज्यादा बड़ी नहीं हैं
इसलिए हमको ज्यादा पड़ी नहीं है
सुना वक़्त बदलता रहता है यारो
इसलिए हम पहनते घडी नहीं है"
मेरे आस पास स्वतः बहुत आडवानी (कव्या गुरु ) हो गए हैं अब मुझे मोदी बनते टाइम नहीं लगेगा … गुरु घंटाल की जय
अबे 'मोदी बम' और 'प्रियंका फुलझंडी' खरीदने के बाद लउण्डा जिद्द कर रहा है की अब उसे
'शरद पवार रॉकेट' चाहिए, साला कोई भरोस नहीं कहाँ घुस जाये, रायता फ़ैल जायेगा बे
आओ हम सब मिलकर सौगंध खाते हैं की फेसबुक पे 'टैगिंग' की गन्दगी को 'अनफ्रैंड' की झाड़ू से साफ़ करेंगे, ना खुद करेंगे और करने देंगे ,(ये मेसेज 9 लोगो को शेयर करें )
इधर बीजेपी शिवसेना और उधर कांग्रेस एनसीपी आपस में लड़ रही है इससे सिद्ध होता है की पार्टी नाम चाहे कुछ भी हो लक्षण सबके सेम ही होते हैं। … जनता बेचारी :(
जब से इंटरनेट हाउस में फटाफट कामकाजु 3G देवरानी आई हैं तब 2G जेठानी बहुत अलसिया गई हैं हर काम स्लो,हद है बड़ापन की
"ड्यूटी पे तैनात एक सिपाही ने अपनी सगी बीवी का चालान काटा" इससे सिद्ध होता है पति बेचारा कितना अंदर तक भरा होता है बस मौका मिले …
जुलाई अगस्त की बीच जब कोई बवाली खामखा का बवाल करता है तो उससे 2 बातें क्लियर हो जाती हैं की बिग बॉस आने वाला है और वो उसमे जाने वाला है
लगभग सभी बीवियों को अपना पति दुबला और सभी पतियों को अपनी बीवी मोटी लगती है
गधे कहीं के,जिंदगी भर बैल ही रहोगे क्या, सुधरोगे नहीं ,होमवर्क कौन नही करके लाया,लाओ छड़ी ,हाथ फैलाओ , जिसको भी पाइथागोरस प्रमेय ना समझ आये वो शाम को 'शुक्ला कोचिंग' में मिले .... i miss all dialogue ... happy teacher s day
हिंदुस्तान जब भी बात करने की बात करता है तब पाकिस्तान बार्डर पे मारे ख़ुशी में फायरिंग कर देता है और ख़ुशी में दो चार मर भी जाते हैं तो … चलता है यार ,समझता नहीं है
बीजेपी के मंत्रिमंडल में बुजुर्गो की कोई जगह नहीं। एक राय- इनको OLX पे बेंच दो
कनपुरिया- तुम किसी बारात में जाते हो और तुमहे डांस करना नहीं आता तो तुम क्या करते हो?
मुम्बईया- कुछ नहीं। …और तुम लोग क्या करते हो
कनपुरिया- हम लोग जेब से रूमाल निकालकर नागिन बन जाते हैं
मुम्बईया- उससे क्या डांस करना आ जाता है
कनपुरिया - नहीं। ।जब नागिन बन सड़क पे लोट जाते हैं तो और जो लोग कर रहे होते हैं उनका भी सूर बिगड़ जाता है जिससे हमको संतुष्टि मिलती है
सुप्रीम कोर्ट का आदेश-'दागी नेताओं को मंत्रिपद ना दिया जाए' इस खबर के आते ही 'टाइड' साबुन की बिक्री में हुआ बड़ा इजाफा .... क्यों चौंक गए ना
कनपुरिया- अगर तुमसे कोई लड़की नहीं पटती तो क्या करते हो ?
मुम्बईया- तो क्या करना है ,छोड़ देते हैं , तुम लोग क्या करते हो
कनपुरिया - हम लोगो का मामला थोड़ा अलग है हम लोग मोहल्ले के ८,१० लौंडो एक साथ लाइ के उसके भाई को कसके पेल देते है और उसी के सामने गरिया देते हैं
मुम्बईया- तब क्या लड़की पट जाती है
कनपुरिया- नहीं , फिर वो मोहल्ले के किसी भी लड़के से नहीं पटती जिससे हमको संतुष्टि मिलती है
इन दिनों प्रधानमंत्री जी जनता से बैंक अकाउंट खुलवाने की अपील कर रहे हैं, पता नहीं चल रहा है की वो कालाधन कहाँ से लाने वाले हैं अंदर से या बहार से ?
शादी की 'मिठाई' एक ऐसी 'खटाई' है की जो इसे खाता है उसे 'मिर्ची' लगती है और जो नहीं खाता उसे 'नमकीन' . कुल मिलाकर 'चटपटी' होती है शादी। इसलिए एक बार चखो फिर जो होगा देखा जायेगा ;)
पाकिस्तानी - मेरे बारे में इतना मत सोचना ,हम बिल से आते हैं मैदान में नहीं
हिंदुस्तानी- हिंदुस्तान सोता हुआ शेर है ,ज्यादा ऊँगली मत कर,जग गया तो चीर फाड़ देगा
पाकिस्तानी रिपोर्टर- कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है
हिंदुस्तानी रिपोर्टर- पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान अधूरा है