मेरी फेसबुक की वाल कुछ कहती है
- सच्ची बता रहे हैं-जिनका व्हाट्सप्प स्टेटस आज भी "Hey there! I am using WhatsApp"है वो अपने पास एक और छोटा सिंपल मोबाइल जरूर रखते होंगे
- माँ कसम "आस पास के किरदारों की एक बार जाँच हो जाये तो कई सालो से बने अपने कई रिश्ते ,मैगी निकलेंगे"
- व्यवहारिकता तभी ख़राब होती है जब इंसान शारीरिक अंगो का गलत प्रयोग करता है -मसलन 1 कान से देख लेता है, 2 दिमाग से मन पढ़ लेता है,3 आँख से समझने लगता है ,4 जुबान से काट देता है,5हाथ से दूरी तय कर लेता है,6मन से उतर जाता है
- जब बन्दे का दिमाग डबल सिफ्ट में काम करने लगता है मतलब अपने के साथ-साथ दूसरे के दिमाग में चलने वाली बात सोचने लगे तो उसको 'लगता' बहुत है। मुझे लगा ये,मुझे लगा वो … हाय लगा,फिर उसकी लग जाती है :)
- आशिको की नज़र से --मैगी और गर्लफ्रेंड में एक समानता है दोनों की असलियत तब पता चलती है जब उसकी आदत हो चुकी होती है
- बच्चो के खाने वाली चीज़ पे बैन लगाया गया,अब औरतों के खाने वाली चीज पे भी बैन लगाया जाये क्योंकि उसमे भी बहुत कुछ होता है वो है "पति का दिमाग" (पतियों के हित में जारी)
- "जब बन्दा आँख की बजाये कान से देखना शुरू कर दे तो उसके रिश्तो में विकलांगता आना तय हो जाता है"
- "खबर है-ऋषि कपूर कैटरीना और रणवीर कपूर की शादी के विरोध में हैं" पूछने पर कोई ठीक ठीक जवाब नहीं दिया बस इतना कहा की 'मेरी और सलमान खान की ऐज में ज्यादा अंतर है'
- आज फैक्ट्री बंद करके मालिक ने शाम को दारु पीते हुए अपने मजदूर को "मजदूर दिवस " की बधाई दी,मजदूर ने भी बंद पड़े चूल्हे के पास रखे पानी पीते हुए कहा "साहब थैंक यू"
No comments:
Post a Comment